सिलीगुड़ी, 21 अक्टूबर (नि.सं.)। भारी बारिश के कारण सिलीगुड़ी शहर संलग्न माटीगाड़ा स्थित बालासन ब्रिज पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल का बीच का हिस्सा धस गया। इसके चलते पुलिस प्रशासन ने बुधवार से पुल के ऊपर से बड़े वाहनों की आवाजाही रोक दी है।
कोलकाता लोक निर्माण विभाग के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज बालासन ब्रिज का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने सिलीगुड़ी में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की। वह शुक्रवार को रिपोर्ट सौंपेंगे। जिसके बाद संबंधित विभाग की ओर से मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा।