कोेेलकाता, 21 मार्च (नि.सं.)। कोलकाता प्रेस क्लब मेें भाजपा के राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष के वेब साइट का उद्घाटन किया गया। इस दौरान भाजपा के महासचिव सायंतन बसु, राजाहाट न्यू टाउन विधानसभा केंद्र के विधायक सव्यसाची दत्त एवं भाजपा नेता चार्लस नंदी उपस्थित थे।