सिलीगुड़ी, 28 फरवरी (नि.सं.)। लोकसभा चुनाव की तारीख की अभी घोषणा नहीं हुई है। फिर भी सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दी है। वहीं, तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने 10 मार्च को कोलकाता में ब्रिगेड मीटिंग बुलाई है। इस ब्रिगेड मीटिंग को सफल बनाने के लिए सत्ता पक्ष मैदान में उतर चुका है। बुधवार को फूलबाड़ी-1 नंबर अंचल अंतर्गत अंबिकानगर में दीवार लेखन कार्यक्रम किया गया। इसके साथ ही अंचल इलाके में अभियान चलाया गया। दीवार लेखन कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस के डाबग्राम-फुलबाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष देबाशीष प्रमाणिक, उपाध्यक्ष गौतम गोस्वामी, प्रधान सुनीता राय चक्रवर्ती, उपप्रधान आनंद सिन्हा व अन्य उपस्थित थे। इस संबंध में देबाशीष प्रमाणिक ने कहा कि राज्य में विकास का क्रम जारी है। विकास की धारा को जारी रखने के लिए तृणमूल लोकसभा चुनाव भारी अंतर से जीतेगी।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
ब्रिगेड सभा को सफल बनाने के लिए फुलबाड़ी में तृणमूल का दीवार लेखन कार्यक्रम
28
Feb
Feb