कूचबिहार में बनेगा स्पोर्ट्स हब, केंद्रीय खेल मंत्री ने किया शिलान्यास

कूचबिहार ,15 जनवरी (नि.सं.)। रेलवे एवं खेल युवा कल्याण विभाग की पहल पर न्यू कूचबिहार रेलवे स्टेशन संलग्न इलाके में स्पोर्ट्स हब बनाया जा रहा है। जिसका आज केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने वर्चुअल तरीके से इस स्पोर्ट्स हब का शिलान्यास किया।


शिलान्यास समारोह में केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक, अल्पसंख्यक विकास राज्य मंत्री जॉन बारला, भारतीय फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कल्याण चौबे और रेलवे के अधिकारी के साथ – साथ ग्रेटर नेता अनंत महाराज भी मौजूद थे। इस दिन भूमि पूजन के जरिए न्यू कूचबिहार रेलवे की जमीन पर स्पोर्ट्स हब का निर्माण कार्य शुरू हुआ। 

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने कहा कि यह पहली बार रेलवे और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से स्पोर्ट्स हब का निर्माण किया जा रहा है। प्रथम चरण में 75 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स हब का काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि यह काम वर्ष 2024 तक पूरा हो जाएगा।


उन्होंने आगे कहा कि यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉकी एस्ट्रो टर्फ बनाया जाएगा। इसके साथ ही तीरंदाजी, टेबल टेनिस, इंजरी मैनेजमेंट भी की भी व्यवस्था होगी। वहीं, उन्होंने कहा कि यहां प्रथम चरण में खिलाडियों के लिए 100 बिस्तरों का आवास उपलब्ध कराया जाएगा, बाद में धीरे-धीरे इसकी संख्या बढ़ाया जाएगा। यहां देश-विदेश के कोच ट्रेनिंग देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *