सिलीगुड़ी, 20 नवंबर (नि.सं.)। कोरोना काल में दुर्गा पूजा, काली पूजा के बाद अब छठ पूजा मनाया जा रहा है। शुक्रवार की दोपहर शहर के विभिन्न नदियों में छठ वर्तियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। कल सुबह भी उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठ वर्तियां घाटों में जायेंगी। हालाकिं, इस बार कोरोना की वजह से कई लोग घरों में कृत्रिम घाट बनाकर पूजा कर रहे हैं।
कोई घरों में तो कोई मैदानों में घाट बनाकर पूजा करते देखे गए। वहीं, सिलीगुड़ी के विभिन्न नदी घाटों पर पहले की तुलना में इस बार भीड़ सामान्य थी। इस बीच, हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन ना हो इस पर पुलिस की विशेष नजर थी।
जबकि आयोजक और पूजा समिति की ओर से लोगों को मास्क पहनने व भीड़ न लगाने के लिए बार – बार जागरूक भी किया जा रहा था। आज शहर के सिलीगुड़ी महानंदा लालमोहन मौलिक निरंजन घाट, नौकाघाट, चंपासरी सहित कई घाटों पर छठ पूजा शांतिपूर्वक समाप्त हुआ।