सिलीगुड़ी, 18 नवंबर(नि.सं)। कामतापुर प्रोग्रेसिव पार्टी (केपीपी) केंद्र सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन शुरू करने जा रही है। केपीपी केंद्रीय कमेटी के सदस्यों ने मंगलवार को सिलीगुड़ी के जर्नलिस्ट्स क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।केपीपी का आरोप है कि केंद्र सरकार ने विभिन्न मांगों पर उनसे लिखित वादे किए है, लेकिन उन वादों को आज तक लागू नहीं किया गया है। केपीपी सदस्यों ने रोष व्यक्त किया कि सरकार केवल आश्वासन देकर अपनी जिम्मेदारी से बच रही है।इसी वजह से केपीपी ने केंद्र के खिलाफ जिले-दर-जिले विरोध मार्च निकालने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि यह आंदोलन 22 नवंबर को कूचबिहार से शुरू होगा। उसके बाद उत्तर बंगाल के प्रत्येक जिले में चरणों में विरोध मार्च निकाले जाएंगे। केपीपी ने लंबे समय से चली आ रही वंचना और वादाखिलाफी के विरोध में बड़े आंदोलन का आह्वान किया है।
