कराके की ठंड में चाय दुकानों में बढ़ी भीड़, चाय की चुस्की के साथ लोग ठंड का ले रहे मजा 

सिलीगुड़ी, 13 जनवरी (नि.सं.)। पिछले दो दिनों से सिलीगुड़ी शहर कोहरे के आगोश में है। ठिठूरन भरी ठंड ने लोगों को कंपकपाने पर मजबूर कर दिया है और गर्म चाय की चुस्की ठंड में लोगों को बड़ा सहारा दे रही है। मंगलवार के बाद बुधवार को भी सुबह के समय कोहरा छाया हुआ हैं। ठंड की वजह से दिन भर चाय की दुकानों व ठेलों पर भीड़ देखने को मिली। भीषण ठंड में चाय चुस्कियां लेकर लोग ठंड दूर करते रहे। चाय दुकानदारों ने अलाव की भी व्यवस्था कर रखी है। ऐसे में लोग अलाव के पास बैठकर चाय की चुस्कियां ले रहे है।


लोगों का कहना है कि इस ठंड से बचने के लिए अभी एकमात्र सहारा चाय ही है। इस ठंड से बचने के लिए दोस्तों के साथ अच्छी खासी समय भी व्यतीत किया जा सकता है। वहीं, कुछ युवा सिलीगुड़ी के बदले हुए मिजाज का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं। काम से छुट्टी लेकर दोस्तों के साथ चाय की दुकान में चाय चुस्की का मजा उठा रहे है।


वहीं, चाय दुकान मालिक राहुल महतो ने बताया कि पहले तो दोपहर के समय चाय की दुकान बंद रहती थी। लेकिन पिछले दो दिनों से जिस तरीके से सिलीगुड़ी की मौसम ने अपना मिजाज बदला है। दुकानों में दोपहर के समय भी ग्राहकों की भीड़ जुटी रहती है। जिससे उसकी आमदनी दो दिनों में बढ़ गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *