कूचबिहार, 16 जनवरी (नि.सं.)। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार कृषक बंधु योजना के तहत राज्य की विभिन्न जगहों पर किसानों को चेक दिये जा रहे हैं। इसी क्रम में तूफानगंज बालाभूत में आज कृषक बंधु योजना के तहत दो किश्तों में चेक दिये गये। कार्यक्रम में उत्तरबंग विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने 1,660 किसानों को चेक दिये।