नक्सलबाड़ी, 07 जुलाई (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी के मोनीराम अंचल में गोरखा बटालियन का प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए किसानों से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
इसे रोकने की मांग में आज सारा भारत कृषक सभा के तरफ से दार्जिलिंग जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने गोरखा बटालियन प्रशिक्षण केंद्र सहित कई सरकारी कार्यों के लिए नक्सलबाड़ी मोनीराम अंचल के सूरज बार मौजा में 105 एकड़ कृषि भूमि का अधिग्रहण करने का फैसला किया है।
इसी को देखते हुए सारा भारत कृषक सभा ने दार्जिलिंग जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप सरकार द्वारा अन्य गैर-कृषि भूमि अधिग्रहण के निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग की गई है। संगठन की ओर से गौतम घोष ने कहा कि उनका संगठन सरकारी विकास कार्यों के पक्ष में है। लेकिन उसे सरकारी काम के लिए कृषि भूमि का अधिग्रहण करना स्वीकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि लगभग 80 से 90 परिवार अपनी आजीविका के लिए उस जमीन पर निर्भर है। इसलिए वे इस फैसले को किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं करेंगे।