फुलबाड़ी, 20 दिसंबर (नि.सं.)। एनजेपी थाने की पुलिस ने 19 हजार 900 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम लहेक अहमद और नादिर अली है। दोनों उत्तर प्रदेश के निवासी है।
सूत्रों के अनुसार, गुप्त सुचना पर एनजेपी थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम फूलबाड़ी-घोषपुकुर बाइपास रोड पर महानंदा बैराज संलग्न इलाके में अभियान चलाकर एक कंटेनर जब्त किया। तलाशी के दौरान कंटेनर से 19,900 बोतल कफ सिरप बरामद हुआ। जिसेक बाद कंटेनर के चालक और सह चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद कफ सिरप की अनुमानित बाजार मूल्य करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि कफ सिरप उत्तर प्रदेश से असम ले जा रहे थे। गिरफ्तार लोगों को कल जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। एनजेपी थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।