सिलीगुड़ी, 21 जनवरी (नि.सं.)।कृषि कानूनों को रद्द करने समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में दार्जिलिंग जिला ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर ने सिलीगुड़ी में एक रैली निकाली है।
यह रैली सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क से शुरू हुआ हिलकार्ट रोड होते हुए एयरव्यू मोड़ पर आकर संपन्न हुआ। रैली के बाद डिप्टी लेबर कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा गया।