सिलीगुड़ी,27 दिसंबर (नि.सं.)। सीटू ने कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग करते हुए किसानों के समर्थन में ‘थाली बाजाओ’ कार्यक्रम शुरू किया है।ज्ञात हो कि कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली में किसानों का आंदोलन चल रहा है। आंदोलन के दौरान कई किसान शहीद हुए हैं।
इसीलिए आज प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ के दौरान किसानों की ओर से ‘थाली बाजाओ’ कार्यक्रम किया जायेगा।किसान आंदोलन के समर्थन में सिटू जोनल कमिटी और दार्जिलिंग जिला कमिटी ने सिलीगुड़ी के गांधी मूर्ति के सामने ‘थाली बाजाओ’ कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से एक रैली निकाली गयी। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा कर सीटू के कार्यालय के सामने आकर संपन्न हुई।