खोरीबाड़ी,8 अक्टूबर(नि.सं.)। बांग्ला कृषि सेवा योजना 2019 -20 के तहत फांसीदेवा ब्लाॅक अंतर्गत विधाननगर ग्राम पंचायत के मालागाछी गांव में सिंचाई हेतु कुछ सामान वितरित किया गया।
जानकारी देते हुए एडीओ लोकनाथ शर्मा ने बताया सिंचाई हेतु 47 पीस स्प्रिन्कलर सेटों को सिर्फ जीएसटी शुल्क लेकर वितरित किया गया। वितरित किए गए प्रत्येक सेटों में 18 पीस (75 एमएम ) पाइप, टी, एल, ईंड केप, फिटिंग्स, स्प्रिन्कलर नोजल के साथ थ्री राईजर वितरित किया गया।
इसके लिए किसानों द्वारा सिर्फ जीएसटी का भुगतान किया गया। लोकनाथ शर्मा ने बताया बांग्ला कृषि सेवा योजना (बीकेएसवाई) का मुख्य उद्देश्य किसानों को कम पानी का उपयोग करके अपनी भूमि में ज्यादा फसल पैदा करने में मदद करना है।