सिलीगुड़ी, 18 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के पूर्व चयनपाड़ा इलाके में रात के अंधकार में कुआं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। मृतक 30 वर्षीय व्यक्ति का नाम श्यामल करूआ है। मृतक व्यक्ति पेशे से रंग मिस्त्री था।
मृतक के परिवार वालो का अनुमान है कि बीते सोमवार रात को श्यामल करूआ नशे की हालत में घर के अंदर प्रवेश किया। उसी दौरान उसका पांव पिछला और वह कुआं में गिर गया। इसी खबर रात में किसी को नहीं मिली। मंगलवार सुबह से परिवार वालो ने श्यामल करूआ की खोज बीन शुरू की। खोज बीन करने के दौरान परिवार के लोगो ने देखा कि घर के अंदर जो कुंआ है, उसके पास श्यामल की चप्पल है।
फिर लोगों ने कुआं में देखा तो मृतक का शरीर कुंआ में तैर रहा है। इसके बाद दमकल और आशीघर चौकी पुलिस को घटना की खबर दी गयी। फिर दमकल कर्मी मौके पर पहुंच कर श्यामल के शव को कुआं के अंदर बाहर निकाला। जिसके बाद आशीघ चौकी की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेज दिया।पुलिस पूरे मामले की छान बीन कर रही है।