सिलीगुड़ी, 3 सितंबर (नि.सं.)। माटीगाड़ा अस्पताल रोड लंबे समय से जर्जर अवस्था में पड़ा है। जबकि लगातार हो रही बारिश से इन दिनों सड़कों के बीचो-बीच गढ्ढें में पानी के जलजमाव से आमजनों का पैदल चलना भी मुश्किल प्रतित हो रहा हैं। इसके बावजूद भी प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है।
जिसे लेकर स्थनीय लोगों ने रोष प्रकट किया है। स्थनीय लोगों का कहना है कि माटीगाड़ा 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत यह सड़क लगभग करीब छह महीने से जर्जर हालत में है। मरम्मत के नाम पर कोयला और पत्थर दिया जाता है। इस रास्ते में माटीगाड़ा ब्लॉक अस्पताल पड़ता है। जहां रोजाना सैकड़ों मरीज आते है। उन्हें भी इसी रस्ते से गुजरना पड़ता है।
जर्जर सड़क होने के कारण कई बार टोटो और बाइक चालकों को दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है। पंचायत चुनाव से पहले सड़क की समस्या का समाधान का वादा पार्टी नेताओं ने किया था। जो चुनाव के बाद हवा हवाई हो गयी है। आखिर कब यह रास्ता बनेगा इसे लेकर स्थानीय लोग चिंतित है।