कुछ ही देर में मेदिनीपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा शुरू होने जा रही है।सूत्रों के अनुसार, आज के इस सभा से तृणमूल कांग्रेस के हैवीवेट नेता से लेकर कई विधायकभाजपा में शामिल होने वाले है। ज्ञात हो कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार देर रात कोलकाता पहुंचे, जहां उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एयरपोर्ट के बाहर मौजूद थे।वह न्यूटाउन के एक होटल में रुके थे।
उन्होंने आज सुबह होटल में एनआईए के अधिकारियों के साथ एक बैठक की।इसके बाद अमित शाह उत्तरी कोलकाता के शिमला स्ट्रीट पर स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, केंद्रीय नेता कैलाश विजयवर्गीय समेत अन्य नेता उपस्थितथ थे। स्वामीजी के घर परिदर्शन के अलावा अमित शाह ने शिव मंदिर में पूजा भी की।
साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम मिदनापुर में खुदीराम बोस के जन्मस्थान पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी।वहीं, खुदीराम बोस के परिवार के सदस्यों से मिले और उन्हें सम्मानित किया।अमित शाह ने पश्चिम मिदनापुर के शालबनी में 500 साल से अधिक पुराने महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर परिसर में काफी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। इसके बाद बालीझुड़ी के किसान सनातन सिंह के घर दोपहर का भोजन किया। बताया गया है कि भोजन के बाद वह सभा को संबोधित करेंगे।