सिलीगुड़ी, 18 सितंबर (नि.सं.)। कुख्यात अपराधी को पकड़ने के दौरान पुलिस के कार्य में बाधा डालने और हमला करने के आरोप में माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने एक युवती और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपीयो के नाम मोसिना खातुन(19) और एमडी नूर बसक (22) है। दोनों ही माटीगाड़ा स्थित विश्वास कॉलोनी के निवासी बताए गये है।
जानकारी के अनुसार कि गत 8 सितंबर को माटीगाड़ा थाना की सफेद पोशाक की पुलिस को गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर एक कुख्यात अपराधी एमडी एकरम को गिरफ्तार करने मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही अपराधी को बचाने के लिए कुछ लोग पुलिस के कार्य में बाधा डालने लगे। पुलिस को रोकने के लिएमहिलाएं सामने आयी। इसके बावजूद पुलिस आगे बढ़ी। तभी एक युवती ने पुलिस अधिकारी उदय चक्रवर्ती पर हमला कर दिया।
जिसके बाद आरोपी को पकड़ने विशाल पुलिस वाहिनी मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं, उदय चक्रवर्ती को प्राथमिक चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाया गया। मोसिना खातुन और एमडी नूर बसक को आज अदालत में पेश किया गया है। जहां दोनों आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया है।