सिलीगुड़ी, 3 मार्च (नि.सं.)। लगभग तीन वर्षाें के बाद नवीकरण का काम पूरा कर पर्यटकों के लिये दार्जिलिंग का गंगामाया पार्क खुल गया है। गोर्खाालैंड टेरिटोरियल ऐड्मिनिस्ट्रेशन ने कई पर्यटन स्थलों में प्रवेश शुल्क लेना बंद कर दिया था। लेकिन पर्यटन स्थलों की देख-रेख और पर्यवेक्षण को ध्यान में रखते हुए टिकट व्यवस्था को फिर से चालू कर दिया गया है।
जीटीए टूरिज्म असिस्टैंट डिरेक्टर सूरज शर्मा ने कहा कि राॅक गार्डन में पार्क और सड़क की खराब स्थिति के कारण गंगामाया पार्य लगभग दो साल से बंद था। साथ ही पहाड़ में विभिन्न कारणों के चलते उक्त सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो सका था।
फिलहाल, सड़क निर्माण कार्य और पार्क नवीकरण का काम संपन्न हो चुका है। इन दो जहगों के झरना पर्यटकों का मुख्य आकर्षण का केंद्र है। जल्द की गंगामाया पार्क में बोटिंग की व्यवस्था चालु की जायेगी।