सिलीगुड़ी, 23 सितंबर (नि.सं.)। उत्तरबंगा विश्वविद्यालय 90 घंटे से अधिक समय से बिना कुलपति के है। कुलपति के इस्तीफे की मांग में सीपीआईएम ने आज विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि उत्तरबंग विश्वविद्यालय के कुलपति सुबीरेश भट्टाचार्य पिछले चार दिनों से सीबीआई की हिरासत में हैं। इस लिये सीपीआईएम ने कुलपति को हटाने की मांग में विरोध सभा का आयोजन किया है।
सीपीआईएम कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने एक रैली के माध्यम से उत्तरबंग विश्वविद्यालय के 2 नंबर गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस घटना को लेकर काफी तनाव का माहौल देखा गया।
इस दौरान सीपीआईएम के जिला सचिव समन पाठक, सीपीआईएम के अध्यक्ष गौतम घोष, तापस सरकार और समेत अन्य लेग मौजूद थे। सिटू अध्यक्ष गौतम घोष ने कहा कि कुलपति जल्द से जल्द से इस्तीफा दें नहीं तो हम आने वाले दिनों में बृहद आंदोलन करेंगे।