क्या बागडोगरा चितरंजन हाई स्कूल में छाया भूत का साया, क्यू बच्चें पड़ रहे बीमार?

बागडोगरा,4 फरवरी (नि.सं.)। बागडोगरा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। दरअसल बागडोगरा चितरंजन हाई स्कूल मेंं विद्यार्थी अचानक बीमार पड़ रहे है। वहज जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। क्योंकि स्कूल में भूत है! ये बात सुनने भी भले ही अजीब लगती है, लेकिन आज इस स्कूल में भूत होने की बातें हो रही हैं। जी हां बागडोगरा चितरंजन हाई स्कूल मेंं भूत को देखकर विद्यार्थी बीमार हो रहे हैं। डर के मारे कई विद्यार्थियों ने स्कूल आना बंद कर दिया है। जिसके बाद विद्यार्थियों के डर को दूर करने के लिए पश्चिमबंग विज्ञान मंच जायजा लेने स्कूल पहुंचे।


बताया गया है कि शुक्रवार को पांचवीं और छठी कक्षा की कुछ विद्यार्थियों ने टिफिन पीरियड के दौरान स्कूल में भूत देखने की सूचना दी थी। स्कूल के शिक्षिकाओं ने कक्षा में आकर विद्यार्थियों को समझाने की कोशिश की। लेकिन इससे कुछ लाभ नहीं हुआ। आज पश्चिमबंग विज्ञान मंच के कर्मी स्कूल में पहुंचे। उन्होंने वद्यार्थियों को वैज्ञानिक व्याख्या के साथ समझाया।

विज्ञान मंच के दार्जिलिंग जिले के अध्यक्ष शंकर कर ने कहा कि भूत जैसी कोई चीज नहीं होती। लेकिन लोगों में कुछ अंधविश्वास भी हैं। उन लोगों को अंधविश्वास से बाहर निकालने के लिये उन्हें जागरूक करना होगा।


वहीं, स्कूल के प्रधानाध्यापक तापती हलदर ने कहा कि विद्यार्थियों मन से भूत के डर को दूर करने के लिये जागरूकता बढ़ाई गई है। आने वाले दिनों में घर जाकर भी जागरुकता बढ़ाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *