सिलीगुड़ी,13 फरवरी (नि.सं.)। पश्चिम बंगाल में नहीं बल्कि त्रिपुरा में दोनों शेरों का नाम अकबर और सीता रखा गया है। त्रिपुरा के सिपाहीजला जूलॉजिकल पार्क से सेमवार को दो शेर बंगाल सफारी पार्क में लाए गए है।
इस बीच, हिंदू जागरण मंच, हिंदू सभ्य समाज समेत कुछ संगठनों ने दोनों शेरों के नाम पर आपत्ति जताते हुए बंगाल सफारी के सामने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही पार्क प्रबंधन को एक ज्ञापन भी सौंपा। वहीं, पार्क की ओर से जानकारी दी गई है कि यहां इनका नामकरण नहीं किया गया है। सोमवार को त्रिपुरा से दो शेरों को बंगाल सफारी लाया गया। इन दोनों शेरों का नाम अकबर और सीता है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एक शेरनी का मां सीता का नाम रखना उनका अपमान है। मां सीता पूजनीय है, लेकिन जानवरों का नाम सीता रख कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया जा रहा है। यह नाम नहीं चलेगा। बंगाल सफारी पार्क में नये मेहमान को लाया गया है। यह अच्छी बात है, लेकिन नाम को बदलना होगा।
इसी मांग को लेकर हिंदु सभ्य समाज के नेतृत्व में कई हिंदु संगठनों ने बंगाल सफारी पार्क प्रबंधन कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन के माध्यम से अपनी नाराजगी व्यक्त की।हिंदु सभ्य समाज के तरफ से आदित्य प्रसाद सोनी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगले 24 घंटे के अंदर दोनों शेरों का नाम बदला जाए नहीं तो सिलीगुड़ी में बृहद आंदोलन करेंगे।