सिलीगुड़ी,12 जून (नि.सं.)। उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज आउट पोस्ट की पुलिस ने अभियान चलाकर लाखों रुपये की अवैध सागौन की लकड़ियां बरामद की है। गुप्त सूत्रों के आधार पर शुक्रवार रात को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज आउड पोस्ट की पुलिस ने चटहाट संलग्न एशियन हाईवे पर अभियान चलाया और हरियाणा के एक ट्रक जब्त किया।
तलाशी के दौरान ट्रक से अवैध सागौन की लकड़ी बरामद की गई। हालांकि, ट्रक चालक व सहायक चालक ट्रक को रोककर भागने में सफल रहे। पुलिस सूत्रों के अनुसार अवैध सागौन की लकड़ी को ट्रक से बिहार ले जाया जा रहा था।
इसके आधार पर पुलिस ने अभियान चलाया और उक्त लकड़ियों को जब्त किया। बरामद लकड़ी की अनुमानित बाजार कीमत लाखों रुपये है। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।