लड़की व महिलाओं को “बाघिनी” बनाने के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज हुआ आगाज

सिलीगुड़ी,11 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने लड़कियों को शक्तिशाली बनाने के लिए पहल शुरू कर दी गई है। पुलिस कमिश्नरेट मैदान में एक नए प्रोजेक्ट का शुभारंभ हुआ है। जिसका नाम ‘बाघिनी’ है। इस प्रोजेक्ट में 18 से 45 वर्ष की लड़कियों को सेल्फ डिफेंस के साथ कानूनी प्रशिक्षण दी जाएगी। फ़िलहाल शुरुवाती दौर में इस अभियान  के तहत 100 लड़कियों प्रशिक्षण ले रही है। यह प्रशिक्षण चार दिनों तक चलगी।


बताया गया है कि इस प्रोजेक्ट में शामिल सभी को एयरफोर्स के पायलट और डिस्टिक मजिस्ट्रेट की तरफ से सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग के साथ-साथ योगा मेडिटेशन और कानूनी धाराओं की विशेष प्रशिक्षण देकर बाघिनी बनाया जाएगा। इस विषय पर कमिश्नर गौरव शर्मा ने बताया कि महिलाओं व लड़कियों को मजबूत करने के लिए नए प्रोजेक्ट ‘बाघिनी’ की शुरुआत की गई है। इसमें एक 100 लड़कियां शामिल है। इस नए प्रोजेक्ट में लड़कियों को हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार किया जाएगा।

इस प्रशिक्षण शिविर में मानसिक, शारीरिक तौर पर मजबूत और कानून संबंधी जानकारी दी जाएगी। जिससे इन सभी को भविष्य में कोई कठिनाइयां नहीं होगी। कमिश्नर ने आगे बताया कि यह इस नए प्रोजेक्ट का यह पहला अध्याय है।


जिस वजह से इस प्रोजेक्ट का नाम बाघिनी-1 रखा गया है। इधर, डॉ.राजेंद्र प्रसाद गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा ने बताया कि पुलिस की तरफ से शुरू की गई बाघिनि प्रोजेक्ट से वे मानसिक शारीरिक तौर पर मजबूत होगी। इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल होकर वह काफी खुश है।

महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने वाली कोच मोनालिसा राय ने कहा कि यह एक तरह क्रैश कोर्स है। जिसमें लड़कियां और महिलाओं को किक बॉक्सिंग, पंच, मेडिटेशन, योगा के साथ-साथ और भी कई सर के ट्रेनिंग दी जाएगी। इस तरीके के प्रोग्राम वर्तमान समय में काफी जरूरी है। मेट्रोपॉलिटन की यह नई अभियान आने वाले समय में सभी के लिए एक उदाहरण साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *