कूचबिहार,17 जुलाई (नि.सं.)। बीती रात से लगातार हो रही बारिश के कारण कूचबिहार शहर के विभिन्न इलाके जलमग्न हो गए है। ज्यादातर सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया है। इसलिए आज शहर में ज्वाइंट एंट्रेंस की परीक्षा देने आने परीक्षार्थियों को समस्या का सामना करना पड़ा।
दूर-दराज से आये परीक्षार्थियों को बस स्टैंड पर उतरकर घुटनों तक पानी पार कर परीक्षा केंद्र तक पहुंचना पड़ा। इसलिये शहर की जल निकासी व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।कूचबिहार शहर के अस्पताल गेट से लेकर कूचबिहार के कोतवाली थाने के गेट तक सभी जगह जलमग्न हो गया है।
स्थानीय लोगों आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में कई बड़े नाले हैं जिनकी करीब 10 साल से सफाई नहीं हुई है। वहीं, परीक्षार्थियों के साथ आए उनके अभिभावकों ने कहा कि कोई भी टोटो-ऑटो सड़क पर जलमग्न होने के कारण परीक्षा केंद्र नहीं जाना चाहते थे। इसके बाद भी कोई टोटो-ऑटो जाने के लिए राजी हुआ तो वह भी ज्यादा किराया मांग ररहे थे।