अलीपुरद्वार,28 सितंबर (नि.सं.)। उत्तर बंगाल में लगातार बारिश हो रही है। जिससे मदारीहाट के जामतला इलाके में बंगरी नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। नदी के दोनों किनारों पर कई लोग इंतजार करते नजर आए।
साथ ही मदारीहाट के टोटोपाड़ा, हंटापाड़ा, बल्लालगुड़ी इलाकों से संपर्क टूट गया है। बताया गया है कि भूटान के पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश और जिले में भारी बारिश के कारण बंगरी नदी का जलस्तर बढ़ गया है।मदारीहाट के जामतला इलाके में बंगरी नदी का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है। सड़क के ऊपर से पानी बहने के कारण कई लोग फंस गए है। स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्हें हर साल इस समस्या का सामना करना पड़ता है।