जलपाईगुड़ी,16 जून (नि.सं.)। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से तीस्ता का जलस्तर बढ़ गया है। जिसे देखते हुए जलपाईगुड़ी सिंचाई विभाग की ओर दोमहानी से बांग्लादेश सीमा तक असुरक्षित इलाके में पीला संकेत जारी की गई है। बारिश शुरू होते ही तीस्ता में बढ़ते जलस्तर को लेकर पुलिस प्रशासन चिंतित है। इस लिये जिला पुलिस अधीक्षक देवर्षि दत्त ने बुधवार रात करीब 9 बजे तीस्ता नदी का जायजा लिया।
इस दौरान उनके साथ जलपाईगुड़ी नगर पालिका के वाईस चेयरमैन सैकत चटर्जी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। पुलिस नदी के पानी के साथ ही नदी तटबंधों की स्थिति पर भी नजर रखे हुए है।
पुलिस अधीक्षक देवर्षि दत्त ने कहा कि नदी की स्थिति को लेकर सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग को अलर्ट किया जाएगा। वहीं,जलपाईगुड़ी नगर पालिका वाईस चेयरमैन सैकत चटर्जी ने कहा कि जिला प्रशासन नगर पालिका किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सतर्क है।