खोरीबाड़ी, 23 सितंबर (नि.सं.)।। लगातार हो रही बारिश से खोरीबाड़ी, नक्सलबाड़ी प्रखंडों सहित सीमावर्ती क्षेत्रों के कई स्थानों में जलजमाव के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
खोरीबाड़ी प्रखंड के डांगुजोत सहित कई स्थानों के निचले हिस्सों में जलजमाव से संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है । स्थानीय लोगों ने बताया पिछले कई घंटों से लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है।
दूसरी ओर, अब लगातार बारिश जीना मुहाल कर दिया है। लगातार बारिश से गांव के निचले हिस्सों में पानी जमा होने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जल निकासी के अभाव में कई स्थानों के सड़क पर भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
यहां तक की जलजमाव से घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। जिसके चलते आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नक्सलबाड़ी प्रखंड के सतभैया में जलजमाव से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । निचले हिस्सों में जलजमाव को लेकर आम जनजीवन त्रस्त है।