सिलीगुड़ी,12 जुलाई (नि.सं.)। मौसम विभाग ने विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।इसके मुताबिक,आज सुबह से समतल व पहाड़ में भारी बारिश हो रही है। वहीं, लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उत्तरबंगाल के पांच जिलों के अलावा दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों में भी बारिश हो रही है। इधर, लगातार हो रही बारिश के कारण सिलीगुड़ी नगर निगम के 31 नंबर वार्ड अंतर्गत अशोकनगर इलाका जलमग्न हो गया है। घुटनों तक पानी जमा होने से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इतना ही नहीं कई लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। हर साल की तरह इस साल भी इलाके में पानी भर जाने से इलाके के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, नगर निगम स्थायी समाधान को लेकर सक्रिय है। नगर निगम ने पहले ही जमा पानी को अंडरग्राउंड सिस्टम के माध्यम से नदी में फेंकने का निर्णय लिया है। इस विषय में नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने कहा कि इसका काम भी शुरू हो गया है।