सिलीगुड़ी, 17 जनवरी (नि.सं.)। उत्तरबंग खुद्र उद्याग मंच की ओर से सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम में एक सेमिनर का आयोजन किया गया। आज सेमिनर में खुद्र व कूठीर उद्योग को लेकर चर्चा हुई।
उत्तरबंग खुद्र उद्याग मंच के अध्यक्ष श्यामल चक्रवर्ती ने बताया कि सेमिनर में लघु व कूठीर उद्योग के साथ देश में बढ़ती बेरोजगार पर भी चर्चा हुई। इस सेमिनर में उद्यमियों की विभिन्न समस्यों की बाते भी उठी। सरकारी उद्योग नगरी में जमीन की अधीक कीमत, केंद्र सरकार की असहयोगिता आदि पर भी चर्चा की गयी।