राजगंज, 14 जुलाई (नि.सं.)। लगातार बारिश के कारण राजगंज के हुदुगछ गांव जलमग्न हो गया है। जिसके गांव के लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। गांव के दोनों तरफ की पुलिया ध्वस्त होने से गांव अलग हो गया है।
बताया गया है कि राजगंज के माझियाली ग्राम पंचायत के हुदुगछ समेत आसपास के गांवों की सड़कें बारिश के पानी के दबाव से टूट गयी हैं। खासकर हुदुगछ गांव से अन्य जगहों तक जाने वाली दो सड़कों की पुलिया टूटने से संपर्क टूट गया है। जिसके कारण कई घरों में पानी भर गया है।निवासियों की मांग है कि जल्द से जल्द बांस की पुल बनाकर आवागमन लायक बनाया जाए।
अगर बांस की पुल नहीं बनाई गई तो आवागमन संभव नहीं होगा। सूचना मिलने के बाद बीडीओ कार्यालय के निर्देश पर माझियाली ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि सूखा भोजन और तिरपाल लेकर इलाके में पहुंचे। फिलहाल वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है।