लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सिटीजंस क्राउन द्वारा 250 जरूरतमंदों को खिलाई गई खिचड़ी 

सिलीगुड़ी,17 जनवरी (नि.सं)। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सिटीजंस क्राउन द्वारा वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी के तहत आम्रपति लायंस सिटीजंस पब्लिक स्कूल में ‘राहत और आहार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आहार कार्यक्रम के तहत लगभग 250 जरूरतमंदों को खिचड़ी खिलाई गई। इसके साथ ही सुखा राशन, सरसों तेल, मसाले, दुध, बिस्किट आदि का वितरण किया गया। मकर संक्राति के शुभ अवसर पर सभी सदस्यों के सहयोग से जरूरतमंदों के मध्य गर्म कपड़े वितरित किए गए।


गौरतलब है कि लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322 एफ लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक मेलविन जोन का 142 वां जन्मदिन आहार योजना (फूड फोर ऑल) के तहत ये सप्ताह मनाया जा रहा है। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सिटीजंस क्राउन का महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाला स्थायी प्रकल्प सुई-धागा भी नियमित रूप से चल रहा है।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष लायन मनीषा अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजिका लायन सुनीता बाजोरिया सहित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का सहयोग रहा। यह जानकारी क्लब मार्केटिंग चैयरपर्सन और डायरेक्टर लायन मनीषा सुराणा ने दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *