सिलीगुड़ी,19 सितंबर (नि.सं.)। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उदय ने आज अढ़ाई लाख ‘सीड बॉल्स’ लांच किया। इस ‘सीड बॉल्स’ को विभिन्न क्लबों के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फैलाया जाएगा।
लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उदय के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के इस मौसम में ऑक्सीजन की किल्लत ने पर्यावरण को बचाने का एक संदेश दिया। लेकिन वर्तमान समय में पौधारोपण करने में बहुत ज्यादा समस्या हो रही है।
इसलिए वे लोग इस ‘सीड बॉल्स’ के माध्यम से पौधारोपण कार्यक्रम की एक नई तकनीक लॉन्च किया है। उन्होंने कहा कि करीब अढ़ाई लाख ‘सीड बॉल्स’ को जुड़े 25 क्लबों को पांच हजार कर के दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि ‘सीड बॉल्स’ को जंगलों में थ्रो करने से ही यह ग्रो करेगा। इस दौरान कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ 332 एक के गवर्नर और पद्मश्री करीमुल हक उपस्थित थे।