सिलीगुड़ी, 30 जून (नि.सं.)। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर, ग्रेटर फेमिना और ग्रेटर यूथ के नई कमिटी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।
आज ग्रेटर लायंस आई अस्पताल में वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से कमिटी के नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई। नई कमेटी में अध्यक्ष के रूप में डॉ टीएम तिवारी, ग्रेटर फेमिनर नीतू अग्रवाल और ग्रेटर यूथ के विवेक अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई है।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आईडी बीपी नंद कुमार व इंस्टालेशन ऑफिसर सुनील पटोदिया मौजूद थे। इसके अलावा ग्रेटर के अध्यक्ष योगेंद्र गोयल, फेमिना के अध्यक्ष अमित चतुर्वेदी, ग्रेटर यूथ अध्यक्ष शांतनु केडिया समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।