बागडोगरा,19 मार्च (नि.सं.)। बागडोगरा वन विभाग ने चोरी की सागौन की लकड़ी के फर्नीचर से भरी एक पिकअप जब्त की। गुप्त सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद वन विभाग ने माटीगाड़ा के शिव मंदिर इलाके में एक पिकअप वैन जब्त कर पांच लाख रुपये का फर्नीचर बरामद किया।
बताया गया है कि यह फर्नीचर कोलकाता से माटीगाड़ा में आ रहा था। इस घटना में अलाउद्दीन मोल्ला और नूर हसन मोल्ला नामक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। ये दोनों दक्षिण 24 परगना के रहने वाले हैं। इस संबंध में बागडोगरा रेंजर सोनम भूटिया ने कहा कि यह लकड़ी अवैध रूप से आ रही थी। दो को हिरासत में लिया गया है। बागडोगरा वन विभाग घटना की जांच कर रहा है।