सिलीगुड़ी, 26 सितंबर (नि.सं.)। प्रधान नगर थाने की पुलिस ने एक दंपति का टोटो में छूटा लाखों रुपये के ज्वेलरी से भरा बैग बरामद कर उसे सौंप दिया।मिली जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी के पवित्र नगर के रहने वाले जायसवाल दंपति रविवार को अपना पुराने ज्वेलरी से भरे बैग को नए रूप में तैयार करने के लिए चंपासरी स्थित आभूषण के दुकान में गए थे। हालांकि, किसी कारण दंपति ने ज्वेलरी को चेंज नहीं किया और वापस टोटो लेकर घर के लिए निकल गए
अपने घर जाने के क्रम में दंपति का ज्वेलरी से भरा बैग टोटो में गिर गया। घर पहुंचने पर ज्वेलरी वाला बैग नहीं दिखा, तो दंपती ने आनन-फानन में प्रधान नगर थाने में जाकर पुलिस से शिकायत की। शिकायत के आधार पर प्रधान नगर थाने की पुलिस ने चंपासरी इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला शुरू किया।
जिसके बाद सीसीटीवी के माध्यम से टोटो चालक तक पहुंची और ज्वेलरी वाला बैग बरामद कर लिया। इसके बाद आज जरूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद दंपती के परिवार को बैग सौंप दिया। बैग में सारे ज्वेलरी यथावत थे। ज्वेलरी मिलने पर जायसवाल परिवार ने पुलिस का आभार जताया।