सिलीगुड़ी, 30 मार्च (नि.सं.)। एसओजी और माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलते हुए 300 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक महिला भी शामिल है। आरोपियों के नाम दीप्ती बर्मन, एमडी सरफराज और वाहन चालक श्याम हासदा है।
जानकारी के अनुसार दीप्ती बर्मन और एमडी सरफराज दोनों प्रेमी-प्रेमिका है। यह दोनों कुचबिहार के रहने वाले है। वहीं, श्याम हासदा शालुगाड़ा का निवासी है।
जानकारी के अनुसार, बीते कल दीप्ति बर्मन माटीगाड़ा से एक यात्रीवाही वाहन के जरिय अपनी प्रेमी एमडी सरफराज को दालखोला से लेकर वापस सिलीगुड़ी आ रही थी। तभी गुप्त सूत्रों से खबर पाकर एसओजी और माटीगाड़ा थाना की सफेद पोशाक की पुलिस ने मायादेवी क्लब के पास अभियान चलते हुए संदेह के आधार पर उनके वाहन को रोका। इसके बाद वाहन में तलाशी के दौरान दीप्ति बर्मन के पर्स के अंदर से ब्राउन शुगर का पैकेट बरामद हुआ। बताया गया है कि सिलीगुड़ी में इस ब्राउन शुगर की तस्करी करने की योजना थी। लेकिन इससे पहले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से 300 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया है। जिसकी बाजार मूल्य लगभग 6 से 7 लाख रूपये आंकी गई है।
इधर, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दीप्ति बर्मन मूल रूप से कुचबिहार की निवासी है। लेकिन वह सिलीगुड़ी में किसी बॉडी मसाज स्पा में काम करती है।
वहीं उसका प्रेमी सरफराज मालदा से इन मादक पदार्थ को लाकर दीप्ति के सहारे सिलीगुड़ी में भेजता था। दूसरी तरफ वाहन चालक श्याम हासदा इन दोनों की मदद करता था। पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज सभी आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। फिलहाल,पुलिस आगे की जांच कर रही है।