सिलीगुड़ी, 14 अक्टूबर (नि.सं.)। असम जा रही भारी संख्या में प्रतिबंधित पटाखों को सिलीगुड़ी में जब्त किया गया है। इस मामले में एनजेपी थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान कश्मीर के रहने वाले शौकत अहमद और आशिक हुसैन के रूप में हुई है।
एनजेपी थाना से मिली जानकारी के अनुसार उनकी टीम को गुप्त सूत्रों से पता चला कि कोलकाता से पटाखों से भरा एक ट्रक फूलबाड़ी होते हुए असम जाने वाली है। इसी खबर के बाद एनजेपी थाने की सफेद पोशाक की पुलिस ने बुधवार की दोपहर फूलबाड़ी के जोटियाकाली इलाके में अभियान चलाते हुए उक्त ट्रक को रोका।
इसके बाद ट्रक की तलाशी शुरू की गई। इस दौरान ट्रक से करीब 10 लाख रुपये के प्रतिबंधित पटाखा जब्त किया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।