सिलीगुड़ी,16 सितंबर (नि.सं.)। चलते समय सावधान रहें, नहीं तो आपकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो सकती है। कोई राह चलते आपकी फोटो चुपके से खींच लेगा और उसे टेक्नोलॉजी की मदद से बदल कर वायरल कर देगा। समय के साथ टेक्नोलॉजी भी बदल रही है। टेक्नोलॉजी जितनी उन्नत होती जा रही है उतने ही अज्ञात खतरे समाज पर बढ़ते जा रहे हैं।आज के समय में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सही काम के लिए कम बल्कि गलत काम के लिए ज्यादा किया जा रहा है।किसी भी फोटो को खींचकर उसे टेक्नोलॉजी के जरिए कुछ से कुछ और बना दिया जाता है।
उसके बाद इन फोटो के जरिए ब्लैक मेल किया जाता है। ऐसी ही एक घटना सिलीगुड़ी में घटी है। जिसमें पहले राह चलती लड़कियों की अनजाने में तस्वीरें खींची गई हैं। इसके बाद इन फोटो को टेक्नोलॉजी की मदद से अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया किया गया।। पुलिस ने लड़ड़ियों को बिना बताए फोटो खीचकर उसके साथ छड़ेछाड़ करने आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश किया है।
दोनों आरोपियों के नाम राजू साह (29) और स्नेहशीष शोरेन (23) हैं। ये दोनों सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड अंतर्गत ढकनीकाटा और नर्मदाबगान इलाके के निवासी है। इन दोनों ने राह चल रही कई लड़कियों और महिलाओं की तस्वीरें खींचकर उसे टेक्नोलॉजी की मदद से अश्लील तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लोगों को भेजकर वायरल कर कर रहे थे। इस बात की जानकारी जब एक लड़की को हुई तो उसने पूरे मामले की जानकारी ली। इस दौरान उसे यह पूरी बात पता चली।
इसके बाद रविवार सुबह श्रीगुरू विद्यामंदिर स्कूल के पास राजू और स्नेहशीष शोरेन लड़ड़ियों की फोटो लेने पहुंचे थे। लेकिन इससे पहले ही स्थानीय लोगों ने इन्हें पकड़ लिया। जिसके बाद पूरा मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। प्रधान नगर थाने की पुलिस ने दोनों के मोबाइल जब्त कर जांच के लिए कोलकाता भेजी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।