सिलीगुड़ी, 16 अगस्त (नि.सं.)। आज से एक महीने के लिए दूआरे सरकार शिविर शुरू हुआ है। सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए सुबह से ही विभिन्न शिविरों में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है।
हालांकि, नई परियोजना ‘लक्ष्मी भंडार’ में अपना नाम दर्ज करवाने के लिये शिविरों में महिलाओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘लक्ष्मी भंडार’ परियोजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति परिवारों की महिला को एक हजार रुपये प्रति माह देने का वादा किया है। जबकि सामान्य वर्ग के परिवारों की महिला मुखिया को 500 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
वहीं, आज शिविर के पहले दिन ‘लक्ष्मी भंडार’ योजना के लिए अपना नाम दर्ज कराने के लिए दुआरे सरकार शिविर में महिलाओं की लंबी कतार देखी गयी। साथ ही राज्य सरकार के इस नए परियोजना से महिलाएं काफी खुश हैं। वहीं, आज महकमाशासक श्रीनिवास वेंकटराव पाटिल भी विभिन्न शिविरों में पहुंचे। वह आज जोत्सनामयी स्कूल के शिविर में जाकर वहां का जायजा लिया।