सिलीगुड़ी,19 अक्टूबर (नि.सं.)। भारी बारिश के कारण लक्ष्मीपूजा का बाजार फीका पड़ गया है। जिसके चलते व्यवसायियों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी समेत कई जगहों पर सोमवार शाम से भारी बारिश शुरू हुई है।
सिलीगुड़ी के थाना मोड़, अस्पताल मोड़, विधान रोड, सुभाष पल्ली समेत अन्य बाजारों में बाजारों में हर साल लक्ष्मी पूजा से पहले लोगों की भीड़ लगी रहती थी। लेकिन इस बार बारिश के कारण बाजारों में लोगों की भीड़ तो दूर की बात है लोग बाजारों में दिखाई ही नहीं दे रहे है।
वहीं, व्यवसायियों ने कहा कि इस साल लगातार हो रही बारिश से नजारा बिल्कुल अलग है। भारी बारिश से कुम्हारों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई मूर्ति दुकानों पर सुबह से ही खरीदार नजर नहीं आए है। जिससे वह काफी परेशान हैं।