सिलीगुड़ी,8 सितंबर (नि.सं.)। नगर निगम के प्रशासक गौतम देव ने सिलीगुड़ी नगर निगम के वित्तीय सहयोग से सिलीगुड़ी के 33 नंबर वार्ड अंतर्गत लाल बहादुर शास्त्री हिंदी हाई स्कूल के नवनिर्मित रसोई और भोजन कक्ष का उद्घाटन किया।
बताया गया है कि स्कूल में मिड डे मील होने के बावजूद मिड-डे मील भोजन बनाने और खाने की समुचित व्यवस्था नहीं थी। स्कूल प्रबंधन ने इस समस्या को लेकर प्रशासक गौतम देव से संपर्क किया तो उन्होंने मदद का आश्वासन दिया।
इसके बाद नगर निगम के आर्थिक सहयोग से मिड डे मील का रसाोई और भोजन कक्ष बनाया गया। प्रशासक ने आज उक्त नए कक्ष का उद्घाटन किया। स्कूल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।