सिलीगुड़ी, 6 अक्टूबर (नि.सं.)। शहर के बीचों बीच बहने वाली महानंदा नदी प्रदूषण और कब्जे के कारण लुप्त होने के कगार पर है। नदी को बचाने के लिए कई लोग ग्रीन बेंच से संपर्क भी किया है।
वहीं, अब नदी को बचाने के लिए स्कूली बच्चे भी सामने आया है। मंगलवार सुबह लाल मोहन मौलिक निरंजन घाट पर स्कूली बच्चों ने हाथों में पोस्टर व बैनर के लेकर नदी को बचाने की गुहार लगाया।
तर्पण को देखते हुए आज नदी में बहुत सारे लोग पहुंचे थे। इसी को ध्यान में रखकर के स्कूली बच्चों ने नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए लोगों से आह्वान किया।
इस दिन विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने लाल मोहन मौलिक निरंजन घाट पर पोस्टर व बैनर लेकर खड़े दिखे। बच्चों ने हाथों से महानंदा का चित्र बनाकर नदी को बचाने का आह्वान किया।
स्कूली बच्चों ने कहा कि नदी के महत्व को जानते है इसलिए नदी को प्रदूषण मुक्त करने और नदी को बचाने के लिए यह पहल है। आप सभी से हमारी अपील है कि आप भी आगे आएं और वादा करे की नदी को प्रदूषित नहीं करेंगे।