राजगंज,17 जुलाई (नि.सं.)। लालटेन की रोशनी में पढ़ाई कर राजगंज की अजीमा खातून मदरसा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा में अव्वल हुई। उसे 634 अंक मिले है। अजीमा पढ़ लिखकर प्रोफेसर बनना चाहती है।
बताया गया है कि अजीमा खातून राजगंज के सन्न्यासीकाटा ग्राम पंचायत अंतर्गत बालाबाड़ी एक्रामिया हाई मदरसा की छात्रा हैं। उसके माता-पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। आर्थिक तंगी के कारण उसके घर में बिजली परिसेवा नहीं है।
इसलिए अजीमा को लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करना पड़ता है। इतना ही नहीं रूपये की कमी के कारण अजीमा ट्यूटर भी नहीं पढ़ती है। इस लिये पढ़ाई में उसकी मदद करने के लिये स्कूल के शिक्षक ही एकमात्र उम्मीद हैं।
मदरसा के प्रधानाध्यापक प्रसेनजित सरकार ने कहा कि अजीमा एक अच्छी छात्रा है। आर्थिक तंगी के कारण उसके परिवार उसे ट्यूटर नहीं पढ़ा सकते है, इस लिये स्कूल के सभी शिक्षक उसकी पढ़ाई में मदद की है। अजीमा ने सफलता हासिल कर स्कूल और इलाके का मान बढ़ाया है।