जलपाईगुड़ी,4 मार्च (नि.सं.)। लंबे इंतजार के बाद जलपाईगुड़ी करला पुल को खोल दिया गया है। वर्तमान में उक्त पुल से शहरवासी पैदल और साइकिल से यातायात कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार इस सप्ताह पुल को वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि पुराना पुल कमजोर होने के कारण किसी को कोई खतरा न हो,इस लिये उत्तर बंगाल विकास विभाग ने एक नई पुल बनाने की पहल की।विभाग ने पूरे पुल को ध्वस्त कर छह महीने के भीतर एक नया पुल निर्माण करने का आश्वासन दिया। लेकिन लगभग तीन वर्ष वर्ष जाने के बाद भी पुल का काम पूरा नहीं हुआ तो शहरवासी द्वारा कई बाद आंदोलन किया गया।
इलाके के एक निवासी ने कहा कि अब हम लोग पैदल ही नए पुल के माध्यम से यातायात कर रहे है। चुनाव की घोषणा होने के कारण विकास विभाग ने बिना उद्घाटन किए ही पुल को खोल दिया है।