लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शुरू होने जा रहा है सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, मेयर ने किया शिलान्यास

सिलीगुड़ी,17मार्च (नि.सं.)। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सिलीगुड़ी में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट शुरू होने जा रहा है। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने आज इस कार्य का शिलान्यास किया। ज्ञात हो कि महानंदा एक्शन प्लान के तहत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की शुरुआत वाम काल में पूर्व नगर मंत्री अशोक भट्टाचार्य ने की थी। पिछली वाम सरकार ने मूल रूप से महानंदा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए केंद्र की मदद से इस परियोजना का विचार किया था।


हालांकि 2011 में राज्य में नई सरकार आने के बाद सिलीगुड़ी नौकाघाट संलग्न महानंदा नदी के किनारे बनने वाले इस सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम बंद हो गया। कई वर्षों से इस परियोजना का काम बंद होने के बाद फिर से वर्तमान राज्य और केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में महानंदा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट शुरू होने जा रहा है। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने आज इस कार्य का शिलान्यास किया।

इस संबंध में मेयर ने कहा कि शहर के गंदे पानी को शुद्ध कर महानंदा नदी में प्रवाहित कर नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिये यह परियोजना है। उन्होंने कहा कि 67 प्रतिशत राज्यों और 33 प्रतिशत केंद्र के सहयोग से 2 और 3 परियोजनाओं का काम शुरू हो गया है। पहले चरण में 68 करोड़ रुपये की लागत से यह काम शुरू किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि पूरा परियोजना कुल 274 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *