लंबे इंतजार के बाद हो रहा बारीभाषा वीआईपी रोड का मरम्मत, निवासी खुश

सिलीगुड़ी,5 मार्च (नि.सं.)। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बारीभाषा वीआईपी रोड का मरम्मत किया जा रहा है। यह सड़क लंबे समय से खराब स्थिति में थी। सड़क की मरम्मत की मांग में स्थानीय लोगों ने कई बार विरोध प्रदर्शन और सड़क को अवरुद्ध किया था। आखिरकार एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने आज सड़क मरम्मत का शिलान्यास किया। इस दौरान एसजेडीए के वाइस चेयरमैन दिलीप दुग्गर, एसजेडीए के सदस्य गौतम गोस्वामी,एसजेडीए सदस्य तथा वार्ड के पार्षद रंजन शील शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


बताया गया है कि जाबराभिटा अंडरपास से लेकर भवेशमोड़ पेट्रोल पंप तक करीब 1400 मीटर सड़क और सड़क की एक तरफ नाला बनाया जाएगा। इससे इलाके के लोग खुश हैं।एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि इस सड़क का काम पहले ही होनी की बात थी। स्थानीय विधायक और उनके लोगों ने इस सड़क का काम रोक दिया था। इस लिए सड़क मरममत नहीं हो पाया। वहीं, विधायक शिखा चटर्जी ने कहा कि एसजेडीए चेयरमैन गंदी राजनीति कर रहे हैं। इससे पहले भी सड़क के लिए टेंडर हुआ था। उसका पैसा कहां गया?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *