सिलीगुड़ी, 31 जुलाई (नि.सं.)। करीब एक माह से इलाके में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है। हालात यह है कि दूर से पीने का पानी लाकर लोग प्यास बुझा रहे हैं। पार्षद को अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जहां पानी की एक-एक बूंद के लिए 34 नंबर वार्ड अंतर्गत टावर बस्ती इलाके के निवासियों को संघर्ष करना पड़ रहा है।
बताया गया है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के 34 नंबर वार्ड अंतर्गत एनजेपी थाना संलग्न टावर बस्ती इलाके में लंबे समय से पेयजल सेवा ठप है। सड़क के नल से लेकर लोगों के घर तक पीने का पानी नहीं आ रहा है। ऐसे में स्थानीय लोगों को दूर से पानी लाकर पानी की जरूरतों को पूरा करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि वे एक महीने से पानी की इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं।
इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है। उन्होंने मांग की कि पेयजल समस्या का जल्द समाधान किया जाए। इस संबंध में 34 नंबर वार्ड के पार्षद बिमान तपादार ने कहा कि यांत्रिक खराबी के कारण पानी की समस्या हो रही है। लेकिन जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।