राजगंज, 15 जनवरी (नि.सं.)। आमबाड़ी इलाके की सड़क लंबे समय से खराब हैं। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द सड़क मरम्मत की मांग की है।राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत आमबाड़ी करतोया पुल से हाई स्कूल होते हुए पोस्ट ऑफिस मोड़ तक की सड़क लंबे समय से खराब स्थिति में है।
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों लोग यातायात करते हैं। खराब सड़क होने के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस सड़क पर एक हाई स्कूल है। इसके अलावा उप स्वास्थ्य केंद्र और आमबाड़ी बाजार भी है। छात्रों और बीमार मरीजों को आवागमन में परेशानी हो रही है। दुर्घटनाएंलगातार हो रही हैं। इसलिए उन्होंने सड़क की मरम्मत कराने की मांग की।
इस संबंध में बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान समीजुउद्दीन अहमद ने कहा किसड़क निर्माण के लिए सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण को बताया गया है। सड़क स्वीकृत हो गई है। सड़क का काम जल्द शुरू होगा।