राजगंज,11 मई (नि.सं.)। लंबे समय से आमबाड़ी इलाके की सड़क की हालत जर्जर हो गई है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द सड़क मरम्मत की मांग की है। बताया गया है कि राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के आमबाड़ी करतोया पुल से हाईस्कूल होते हुए पोस्ट ऑफिड मोड़ तक की यह सड़क करीब पांच साल से जर्जर हालत में है। सड़क की मरम्मत के लिए प्रशासन कोई पहल नहीं कर रहा है। इस लिये स्थानीय लोगों ने सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस सड़क से रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है। सड़क की हालत खराब होने के कारण उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क पर एक हाईस्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और आमबाड़ी बाजार है। छात्रों को जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना नहीं नहीं बीमार मरीजों को ले जाने में भी समस्या हो रही है। आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसलिए निवासियों ने मांग की कि सड़क की मरम्मत की जाए।
इस संबंध में बिन्नागुड़ी इलाके के उप प्रधान तुषार कांति दत्त ने कहा कि सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण को सड़क के बारे में सूचित कर दिया गया है। हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही सड़क के कार्यों का टेंडर कर दिया जाएगा।