लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार न्यू कूचबिहार को मिला एनजेपी- गुवाहाटी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज

कूचबिहार, 28 मई (नि.सं.)। लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार न्यू कूचबिहार को एनजेपी-गुवाहाटी बंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज मिल ही गया। शनिवार को रेलवे की ओर से नई सूची प्रकाशित की गई, इस नई सूची में न्यू कूचबिहार का नाम स्टॉपेज की सूची में रखा गया है। और इस स्टॉपेज की उपलब्धि का श्रेय तृणमूल-भाजपा एक-दूसरे को देने में लगे हुए है। तृणमूल का दावा है कि उनके आंदोलन के कारण न्यू कूचबिहार स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है।


इस संबंध में तृणमूल के प्रवक्ता पार्थप्रतिम राय ने कहा कि हमने कूचबिहार के निवासियों के हित में स्टॉपेज के लिये आंदोलन किया था। इस लिये न्यू कूचबिहार स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है।

हालांकि, कूचबिहार के भाजपा विधायक निखिल रंजन दे ने कहा कि रेलवे द्वारा पूर्व में घोषित किए गए स्टॉपेज में न्यू कूचबिहार स्टेशन का नाम किसी कारणवश छूट गया था। उस समय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने कहा था कि न्यू कूचबिहार स्टेशन का नाम फाइनल सूची में होगा। फाइनल सूची में न्यू कूचबिहार स्टेशन का नाम है। वंदे भारत एक्सप्रेस 29 मई को एनजेपी और गुवाहाटी के बीच शुरू की जाएगी। पहले कहा गया था कि ट्रेन 25 मई को शुरू की जाएगी।


हालांकि रेलवे की ओर से दी गई पहली सूची में न्यू कूचबिहार स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज नहीं होने पर तृणमूल ने आंदोलन शुरू कर दिया। उसके बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने कहा था कि किसी कारणवश न्यू कूचबिहार का नाम छूट गया है। फाइनल सूची में नाम होगा। उसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने की तारीख टाल दी गई। शनिवार को रेलवे की ओर से नई सूची प्रकाशित की गई, जहां न्यू कूचबिहार स्टेशन पर स्टॉपेज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *